बिजनौर, अक्टूबर 29 -- धामपुर शुगर मिल में आयकर विभाग की टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया। बुधवार अल सुबह ही 12 से ज्यादा गाड़ियों से पहुंचे अधिकारियों ने मिल परिसर में घुसते ही पूरी व्यवस्था अपने हाथों में ले ली। मिल के मुख्य गेट को बंद कर दिया। इसके बाद मिल के अलग-अलग दफ्तरों में जांच शुरू की। मिल के अधिकारी और कर्मचारियों के मोबाइल कब्जे में ले लिए। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह 6:00 बजे से ही धामपुर शुगर मिल की मोर्चाबंदी कर दी थी। जैसे ही निर्धारित समय पर मिल अधिकारियों ने कार्यालय पहुंचकर दफ्तरों में कार्य की शुरूआत की कि अचानक तय समयनुसार आयकर विभाग की टीम शुगर मिल में प्रवेश कर गई। टीम ने सबसे पहले अधिकारियों से पूछताछ करते हुए उनके फोन अपने कब्जे में लिए। मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिए गए, ताकि मिल में छापेमारी की...