मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 30 -- बुधवार सुबह दिन निकलते ही धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की यूनिट शुगर मिल मंसूरपुर में आयकर विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी कर दी। टीम के पहुंचते ही मिल परिसर में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की कई गाड़ियां सुबह करीब छह बजे मिल में दाखिल हुईं और मिल के विभिन्न कार्यालयों, लेखा विभाग व रिकॉर्ड रूम में जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की यूनिट शुगर मिल मंसूरपुर में वित्तीय दस्तावेजों और खातों की गहन जांच-पड़ताल की। छापेमारी के दौरान मिल से कर्मचारियों का आना-जाना सीमित कर दिया गया। किसी बाहरी व्यक्ति को भी परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। सुबह सवेरे मिल अधिकारियों को सोते उठाकर ऑफिस जांच कराई शुरु कर दी। हालांकि, आयकर विभाग या मिल प्रशासन ...