बिजनौर, अगस्त 10 -- नूरपुर। गांगन बढ़ते जल प्रवाह के कारण धामपुर जाने वाले वाहन स्योहारा रोड से ठाटजट होकर धामपुर जा रहे हैं। विगत तीन दिनों से गांगन नदी का प्रवाह बढ़ने से गांव मोरना, ढेला, ढेली, दरियापुर, मोल्हावाला व गोपालपुर आदि कई गांवों की अधिकांश फसल पानी मे डूबी हुई है। मोरना में लोनिवि सड़क पर ढाई ढाई फीट पानी भरा होने के कारण कुछ वाहन रिस्क लेकर निकल रहे है, जबकि अधिकांश वाहन स्योहारा रोड से ठाट जट होकर धामपुर जा रहे हैं। मोरना के डिग्री कॉलेज, सरस्वती शिशु एवं विद्यामंदिर तथा सभी इंटर कॉलेज, पंचायतघर, रामलीला मैदान तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलमग्न है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...