बिजनौर, फरवरी 21 -- धामपुर। नहटौर मार्ग स्थित प्रयास चौकी के पास दो बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की दुखद मृत्यु हो गई। मृतक बाइक से दूध लेकर घर वापस लौट रहा था। नगर के मोहल्ला नई सराय निवासी 40 वर्षीय जफर पुत्र कमर आलम की पशु अस्पताल के पास दूध की डेयरी है।गुरुवार रात 8 बजे वह बाइक से दूध लेकर वापस अपनी दुकान पर लौट रहा था। जब वह प्रयास चौकी के पास पहुंचे तो उनकी बाइक की सामने से आ रहे एक अन्य बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने जफर आलम को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उनकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। सभासद पति सलमान अहमद ने बताया कि बिजनौर ले जाते रास्ते में जफर की मृत्यु हो ...