बिजनौर, अक्टूबर 30 -- बिजनौर। धामपुर शुगर मिल में चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। मिल में 40 घंटे से आयकर विभाग की जांच जारी है। टीम धामपुर शुगर मिल की हर यूनिट की बारीकी से जांच में जुटी हुई है। धामपुर शुगर मिल में आयकर विभाग की जांच बुधवार की सुबह 6 बजे शुरू हुई। गुरुवार को दूसरे दिन भी जांच जारी रही। इस दौरान मिल के वरिष्ठ अधिकारियों को आयकर की निगरानी में रखा गया। मिल के अधिकारियों को जांच प्रकिया पूरी होने तक बाहर जाने की कोई अनुमति नहीं है। सूत्रों का कहना है कि जांच टीम ने आय, व्यय, जीएसटी और बैंकिंग लेनदेन से जुड़े कई जरूरी दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है। टीमें मिल के वित्तीय अभिलेखों, अकाउंट, टैक्स और शेयर मार्केट से संबंधित रिकॉर्ड की बारीकी से जांच कर रही है। रात्रि में भी जांच प्रक्रिया नि...