बिजनौर, जनवरी 21 -- धामपुर शुगर मिल के गेस्ट हाउस में बुधवार युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि युवक चीनी मिल गेस्ट हाउस में 12 जनवरी से रुका हुआ था। जानकारी के अनुसार राजस्थान (जयपुर) की वैशाली नगर कॉलोनी निवासी पुष्कर सिंह सिसोदिया (30 वर्ष) पुत्र टिकेंद्र सिंह सिसोदिया 12 जनवरी से धामपुर शुगर मिल के गेस्ट हाउस में रुका था। बुधवार को उसको रूम से चेक आउट करना था। सुबह करीब नौ बजे जब धामपुर शुगर मिल का अटेंडेंट रूम में गया तो पुष्कर बेड पर अचेत हालत में पड़ा था। सूचना पर धामपुर शुगर मिल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सक को बुलाकर उसका परीक्षण कराया। चिकित्सक ने युवक को मृतक घोषित कर दिया, घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे ...