संभल, अक्टूबर 29 -- संभल। असमोली के धामपुर स्थित बायो शुगर ऑर्गेनिक यूनिट में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तड़के करीब 6 बजे अचानक 30 से 40 गाड़ियों का काफिला फैक्ट्री के मुख्य गेट पर पहुंचा। गाड़ियों की अचानक आवाजाही और सुरक्षा घेरे को देखकर कर्मचारियों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पहले तो किसी को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन कुछ ही देर में स्पष्ट हो गया कि ये सभी गाड़ियां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की हैं, जो किसी बड़ी कार्रवाई के लिए यहां पहुंची हैं। गाड़ियों के अंदर जाते ही फैक्ट्री गेट को तुरंत बंद कर दिया गया, जिसके चलते ड्यूटी पर आने वाले कर्मचारियों और लेबर को बाहर ही रोक दिया गया। सूत्रों के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग की यह कार्रवाई कंपनी से जुड़ी वित्तीय लेन-देन, दस्तावेजों और आय से संबंधित मामलों की जांच को लेकर बताई जा ...