बिजनौर, नवम्बर 29 -- धामपुर चीनी मिल ने पेराई सत्र 2025-26 का 33.96 करोड गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को किया है। धामपुर चीनी मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता ने बताया कि पेराई सत्र 2025-26 का 9 नवम्बर से 15 नवम्बर तक का 33.96 करोड़ का भुगतान सीधा किसानों के खातो में भेजा गया। अब तक चीनी मिल द्वारा 26.96 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की जा चुकी है तथा चीनी मिल द्वारा 2.28 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है। चीनी मिल अपनी अधिकतम पेराई क्षमता से गन्ने की पेराई कर रही है। धामपुरी चीनी मिल के महाप्रबन्धक गन्ना ओमवीर सिंह ने कृषको को अवगत कराया है कि उनके सट्टटो में 85 प्रतिशत की बढोतरी कर दी गयी है। जिन किसान भाईयो का बेसिक कोटा कम है, वह किसान अधिक से अधिक गन्ना आपूर्ति कर बेसिक कोटा बढाये। उन्होंने किसानों से अपील की है कि पौधा गन्ना बिल्कुल ...