मैनपुरी, अक्टूबर 13 -- धान से लदे ट्रैक्टर ट्राली पर बैठा किसान सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसे उपचार के लिए ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। दीपावली के त्योहार से पहले किसान की मौत होने से गांव के लोग भी शोक में डूब गए हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम छबीलेपुर निवासी 55 वर्षीय राकेश पुत्र नत्थू सिंह, चचेरे भाई किशनपाल के साथ ट्रैक्टर ट्राली में धान लादकर मैनपुरी मंडी में बिक्री के लिए ले जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर हाइवे पर इटावा-बेवर ओवरब्रिज के पास पहुंचा, तभी ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे राकेश उछलकर सड़क पर जा गिरे और उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दन...