चित्रकूट, नवम्बर 17 -- कर्वी कोतवाली क्षेत्र स्थित राजापुर-पहाड़ी मार्ग पर लोढ़वारा के समीप तेज रफ्तार धान से लदे ट्रैक्टर की ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। ट्रैक्टर पर सवार किसान और चालक बाल-बाल बच गए। बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची। पहाड़ी इलाके के दरसेंडा निवासी किसान रामसेवक और लवकुश दोनो लोग अपने ट्रैक्टर-ट्राली में करीब 45 कुंतल धान लादकर बेचने के लिए सोमवार को गल्ला मंडी कर्वी आ रहे थे। बताते हैं कि राजापुर-पहाड़ी मार्ग पर लोढ़वारा के समीप पहुंचने पर एक वाहन को क्रासिंग देने के दौरान हल्का धक्का ट्राली में लग गया। जिसकी वजह से ट्रैक्टर-ट्राली समेत अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाईं की तरफ चला गया। चालक ने ट्रैक्टर को किसी तरह पलटने से बचा लिया। लेकिन धान के बोरे लदे होने की वजह से ट्राली...