फतेहपुर, नवम्बर 28 -- मुरादीपुर,संवाददाता। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुरादीपुर ओवरब्रिज के पास कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहा धान से लदा तेज रफ्तार डीसीएम मुड़ रहे ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम मौके पर ही पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद सर्वोदय इंटर कालेज गोपालगंज के एनसीसी कैडेट्स सबसे पहले मदद के लिए दौड़े। छात्रों ने किसी के नीचे दबे होने की आशंका को देखते हुए धान की बोरियों को हटाकर राहत-बचाव कार्य में जुटे रहे। दुर्घटना में डीसीएम चालक हिमांशू निवासी रसूलाबाद, कानपुर तथा ट्रेलर परिचालक हरिशंकर निवासी सातनपुर, लालगंज, रायबरेली गंभीर घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं ट्रेलर चालक श्याम सिंह निवासी मवई थाना हुसैनगंज को हल्की चोटें आईं।...