बिहारशरीफ, नवम्बर 30 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। प्रखंड की ढेकवाहा पंचायत के हसनगंज गांव में रविवार को तीन किसानों की धान से भी पुंज में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उससे पहले ही फसल के साथ अन्य सामान भी जलकर राख हो गये थे। जिला बीस सूत्री सदस्य धर्मेन्द्र चौहान, वार्ड सदस्य योगेन्द्र चौहान, सरपंच प्रतिनिध मुकेश शर्मा ने पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने बताया कि आग में जलकर एक बकरी की मौत हो गयी है। करीब तीन हजार रुपये के बिछावन व चादर भी जल गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...