संभल, नवम्बर 11 -- बदायूं चुंगी पर सोमवार की देर रात धन से भरा एक ट्रक पलट गया। ट्रक की चपेट आकर कई खोखे दबकर टूट गए और हाई टेंशन खंबा व नीचे गिर गए। गनीमत यह रही रात होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सोमवार रात 1:30 बजे धान से भरा 18 टायरा ट्रक जनपद बरेली के देवचरा हरियाणा जा रहा था। जब ट्रक शहर के बदायूं चुंगी पर पहुंचा तो अचानक उसके पिछला हिस्सा पिन निकालने से अलग हो गया और पलट गया। ट्रक के पलटने से सड़क किनारे लगे खोखे चपेट मे आ गए और पूरी तरह से चकनाचूर हो गए। इसके अलावा ट्रक की टक्कर लगने से एक हाई टेंशन पोल टूट कर नीचे गिर गया इससे जुड़े तार भी नीचे गिर गए। रात होने के कारण वहां पर सुनसान थी। जबकि दिन में यहां काफी चहल-पहल रहती है। अगर दिन होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। रात होने के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया

हिंदी हिन्द...