आरा, दिसम्बर 10 -- -मोंथा चक्रवात में भारी नुकसान, पोर्टल दो दिन में बंद होने से मायूसी -धान की खरीद नहीं होने व डीएपी अनुपलब्धता पर भी नाराजगी जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर में मोंथा चक्रवात से धान व सब्जियों की फसल व्यापक पैमाने पर बर्बाद हुई, लेकिन किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला। सरकार ने फसल क्षति आवेदन के लिए पोर्टल मात्र दो दिन खोल कर बंद कर दिया, जिससे बड़ी संख्या में भूधारी व गैर रैयत किसान आवेदन से वंचित रह गए। इसे लेकर जगदीशपुर में अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुशवाहा की अध्यक्षता में किसानों की बैठक हुई। इसमें 17 दिसंबर को जगदीशपुर में धरना देने का निर्णय लिया गया। किसानों ने कहा कि जिले में पैक्स व सहकारिता संस्थाओं की ओर से धान खरीद शुरू नहीं होने से किसान सरकारी दर 2369 रुपये की जगह 1700-1750...