कुशीनगर, अक्टूबर 6 -- कुशीनगर। हाटा ब्लॉक के गांव में दो दिन पूर्व हुई बरसात से किसानों के मनसूबे पर पानी फिर गया है। खेतों में खड़ी धान और गन्ना की फसल गिर गई है। पके धान की फसल गिरने से धान की बालियों पर पानी चढ़ गया है। प्राकृतिक आपदा होने से किसान काफी मायूस और चिंतित हैं। कुरमौटा, नकहनी, डुमरी स्वांगीपट्टी, छेरीयहवा, रामनगर, पिपरी, परेवाटार, सोहसा मठिया, नरकटिया, नैकाछपरा, भरवलिया, महूई बुजुर्ग, मंझरिया, मदरहा, परवरपार आदि गांवों में किसानों के धान, गन्ना की फसल और खेतों में खड़े आम, सागौन, शीशम, यूकेलिप्टस आदि के पेड़ उखड़ कर गिर गए हैं। किसान बबलू मल्ल, राम बलवान मिश्र, राधेश्याम, महंत यादव, मंटू राव, शैलेश सिंह, ब्रजेश सिंह आदि का कहना है कि बारिश और आधी से किसानों के फसलों के काफी नुकसान हुआ है। इससे किसानों के मनसूबे पर पानी फिर...