गुमला, नवम्बर 24 -- रायडीह, प्रतिनिधि। रायडीह थाना क्षेत्र के कांसीर बाजारटांड़ में इसी वर्ष 13जून को धान व्यापारी राजकुमार साहू को गोली मार घायल करने और नगद लूटने की घटना में पुलिस ने आरोपी विमल बा बसिया से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा ने रायडीह थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि घटना के बाद एसपी के निर्देश पर विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। त्वरित कार्रवाई के दौरान चार में तीन आरोपियों दीपक मुंडा उर्फ बुतुल मुंडा, महेंद्र उरांव उर्फ गुड्डू मांझाटोली व संजय उरांव टेंगरिया पालकोट को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। वहीं बिमल बा फरार चल रहा था। उसके गिरफ्तारी के लिए लालपुर,रांची, बसिया समेत कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। रविवार को गुप्त सूचना मिली कि विमल बा अपने बसिया स्थित घ...