सराईकेला, जनवरी 20 -- सरायकेला, सवांददाता । उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने धान की खरीद, धान का ससमय उठाव तथा धान विक्रय के उपरांत किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। साथ ही एडवांस सीएमआर के जनरेशन एवं प्राप्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है। वह सोमवार को जिले में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित संचालित गतिविधियों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी समेत सभी संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। धान अधिप्राप्ति कार्य अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 909 किसानों से कुल 52,504.72 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है, जबकि जिले में कुल 7,217 सक्रिय किसान पंजीकृत हैं। उपायुक्त ने भुगतान की स्थिति ...