लोहरदगा, अप्रैल 23 -- कुडू, प्रतिनिधि।एनएच 75 कुडू-रांची मुख्य पथ में कुडू के नावाटोली में मंगलवार को प्रातः एक धान लोड ट्रक स्टेयरिंग का रड टूटने के कारण अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे का नाली को तोड़ते हुए पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक का चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। हालांकि ट्रक पलटने के बाद नावाटोली निवासी प्रवीण खाखा के घर से टकराई जिससे प्रवीण का घर क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि ट्रक नंबर बीआर 02एक्स 9970 बिहार से धान लोड कर रांची की ओर जा रहा था। इसी क्रम में कुडू नावाटोली के नजदीक स्टेयरिंग का कुछ पार्ट्स टूटने से रोड का स्लैप को तोड़ते हुए पलट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...