शाहजहांपुर, अक्टूबर 17 -- रोजा, संवाददाता। मोहम्मदी रोड पर हिंद ढाबे के पास बुधवार रात धान लेकर मंडी जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रोजा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के सिसयार गांव के पंकज सिंह (लगभग 35 वर्ष) अपनी ट्राली में धान लेकर मंडी जा रहे थे। रास्ते में हिंद ढाबे के पास पंकज सिंह ट्राली रोककर तेल चेककर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। घायल पंकज सिंह को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। घटना के बाद डीसीएम को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। नामकरण में ज...