पटना, दिसम्बर 31 -- बिहटा-सरमेरा फोरलेन स्थित बेलदारीचक चौराहे के पास धान लदे ट्रक लूटकांड में मंगलवार को पुलिस ने चालक समेत दो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में नवादा निवासी ट्रक चालक अभिमन्यु कुमार और नालंदा के सिरदला के रतनपुर निवासी नीरज कुमार शामिल है। चालक अभिमन्यु ने खुद बीते सप्ताह धान लदे ट्रक लूट की प्राथमिकी गौरीचक थाने में दर्ज कराई थी। चालक ने पुलिस को बताया था कि उसके ट्रक में धान लदे थे। वह बेलदारीचक बाजार में ट्रक लगाकर चाय पीने गया था। दुकान पर ही उसे नींद आ गई। जब नींद खुली तो ट्रक गायब था। ट्रक के खलासी भी गायब है। अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि जांच के दौरान चालक द्वारा ट्रक में लदे धान बेचने की मंशा से झूठी कहानी रची गई थी। चालक के कहने पर खलासी धान लदे ट्रक लेकर कोलकाता चला गया था। ट्रक और फरार खलासी क...