बहराइच, नवम्बर 20 -- मोतीपुर, संवाददाता। सुजौली थाना क्षेत्र चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज होकर लोहरा कारीकोट निवासी किसान पलविंदर सिंह अपना धान लेकर लखीमपुर स्थित प्राइवेट मंडी लेकर जा रहे थे। बैराज पहुंचते ही मंडी सचिव मिहींपुरवा ने ट्राली रोक ली किसान को व्यापारी बताते हुए खर्चा देने का दबाव बनाया। विरोध करने पर सचिव तीखी नोकझोंक हो हुई। थोड़ी ही देर में बैराज पर किसानों की बड़ी भीड़ जुट गई और सचिव के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुवंत सिंह, प्रदेश महासचिव मिलकित सिंह, गुरुसेवक सिंह, हरविंदर सिंह, गंगे सिंह, बिट्टू सिंह, सरवन सिंह आदि किसानों ने मौके पर पहुंचकर मंडी सचिव के व्यवहार और धान को रोकने की शिकायत जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी और कृषि अधिकारी से की। गुरुवंत सिंह का आरोप है कि उनका धान खराब होना...