पीलीभीत, जून 18 -- धान की रोपाई कर घर लौट रहे मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बौठा गुरुद्वारा साहिब के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली में लगभग 30 मजदूर सवार थे। हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को सुखविंदर सिंह के खेत में धान की रोपाई करने के लिए सिमरिया ता० घुघंचिहाई से मजदूर आए थे। दिनभर काम करने के बाद सभी मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर वापस लौट रहे थे। बौठा गुरुद्वारा साहिब के पास मोड़ पर चालक का संतुलन अचानक बिगड़ गया, जिससे ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई। ट्रॉली पलटते ही उसमें सवार मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में रवि (22) पुत्र राकेश, मीनसी (15) पुत्री सतीश, राहुल (17) पुत्र सोहन पाल, देशदीप (17) पुत्र रूपराम, दुर्वेश (17) पुत्र ...