भदोही, जुलाई 9 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। मौसम की मार से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। इन दिनों झमाझम बरसात नहीं हुआ तो धान की रोपाई प्रभावित होगी। धान रोपाई विलंब से हुआ तो पैदावार पर इसका सीधा असर पड़ेगा। बुधवार को कालीन नगरी में सुबह से ही आसमान में काले मेघ छाए थे। दोपहर में हल्की बूंदाबांदी संग गरज-चमक भी हुआ। लेकिन विडंबना ही रहा कि झमाझम बरसात नहीं हुआ। बारिश का न होना अन्नदाताओं की चिंता बढ़ाती जा रही है। मौसम की बेरुखी से कृषकों की चिंता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। नहर से सटे किसान तो किसी तरह धान रोपाई कर ले रहे हैं, लेकिन नलकूप और बारिश पर निर्भर रहने वाले कृषकों के मत्थे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है। कालीन नगरी में छा रहे काले मेघ रोज किसानों को दगा दे जा रहे हैं। आसमान में बादल मडराते ही कृषक आसामन की तरफ टकटकी लगाए देखना श...