बिजनौर, जून 30 -- धान की रोपाई के दौरान दो बच्चों को सांप ने काट लिया। आनन फानन में खेत में काम रहें लोगों ने सर्पदंश पीड़ितों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। गांव दहलावाला निवासी निवासी अंकित पुत्र नरेश व दीपेश पुत्र सुरेश गाँव के नजदीक खानूवाला में धान रोपाई करने गये थे। इसी दौरान दोनों बच्चो को सांप ने डस लिया। बच्चों की हालत बिगड़ने पर तत्काल उन्हें निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। परिजनों के मुताबिक सर्पदंश पीड़ित बच्चों की हालत में सुधार बताया जा रहा है। वन्यजीव विशेषज्ञ चार्ल्स हेनरी राइट ने बताया कि जून से लेकर सितंबर तक सर्पदंश की घटनाए बहुत बढ़ जाती हैं। जिसका मुख्य कारण मानसून और आर्द्रता का बढ़ना है। इसी मौसम में सांप शिकार व सुरक्षित ढिकानों की तलाश करते हैं। जिस कारण उनका सामना इंसानों से हो जाता है और सर्पदंश की घटनाए ब...