छपरा, जुलाई 30 -- तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भलूआ शंकरडीह गांव में धान के खेत में रोपाई के क्रम में मोटर के तार से करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई । मृतक विद्यार्थी सिंह का 48 वर्षीय पुत्र शम्भु सिंह बताया जाता है। इस सम्बंध में परिजनो ने बताया कि खेत में मोटर का तार था जिसके सम्पर्क में आने से उक्त व्यक्ति गम्भीर रूप से झुलस गये थे। परिजनों ने रेफरल अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पत्नी संगीता देवी एवं पुत्री अमृता कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए छपरा सदर अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना की सूचना पाकर पहुंचे मुखिया नंदकिशोर साह ,शिक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता,बीडीसी प्रतिनिधि तारकेश्वर प्रसाद ने परिजनों को सांत्वना दी। पूर्व विवाद मे...