गोंडा, जून 21 -- मेहनौन, संवाददाता । इटियाथोक - बाबागंज की जर्जर सड़क बनाने के लिए शुरु हुआ राष्ट्रीय छात्र पंचायत कार्यकर्ताओं का आंदोलन अब और भी जोर पकड़ता जा रहा है। जर्जर सड़क पर धान रोपाई के बाद शनिवार को कार्यकर्ताओं ने सड़क के गड्ढों में भरे गंदे पानी से नहाकर प्रदर्शन किया है। युवाओं के इस प्रदर्शन को स्थानीय लोगों का भी साथ मिल रहा है। लोग भी इस आंदोलन से जुड़ते जा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी यह मामला इस समय खूब वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान किसी वायरल सामग्री की पुष्टि नहीं करता है। इटियाथोक-बाबागंज करीब 20 किलोमीटर लम्बी सड़क पूरी तरह से टूटकर ध्वस्त हो चुकी है। बरसात के बाद सड़क गड्ढों में तब्दील होकर उसमें कीचड व गन्दा पानी जमा हो गया है। क्षेत्र के लोगों को आवागमन मे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आंदोलन का ...