दुमका, अगस्त 7 -- दुमका, प्रतिनिधि सरैयाहट थाना अन्तर्गत माथाकेशो गाँव में धान रोपनी के दौरान बारिश के साथ वज्रपात होने से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। युवक कुणाल कुमार माथाकेशो गांव का ही रहने वाला था। यह घटना बुधवार की शाम में हुई थी। बताया जाता है कि युवक अपने खेत में धान के बिचड़े की रोपाई कर रहा था। इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात हो गई और युवक उसके चपेट में आ गया,जिससे उसकी मौत हो गई। सरैयाहट थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...