पाकुड़, जुलाई 18 -- धान रोपनी के दौरान वज्रपात से मां-बेटी की मौत, गांव में छाया मातम...प्रथम पेज के ध्यानार्थ -घटना महेशपुर थाना क्षेत्र के डोमनबांध गांव की है.... महेशपुर। एसं थाना क्षेत्र के डोमनाबांध गांव में धान रोपाई के दौरान शुक्रवार को वज्रपात होने से मां-बेटी की मौत हो गयी है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। दोनों मां-बेटी अन्य दिनों की तरह आज भी गांव से बाहर अपने खेत में धान रोपाई का काम कर रही थी। इसी दौरान बिजली की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी। बारिश के साथ बिजली कड़कते हुए सोनोती मुर्मू के ऊपर वज्रपात हो गया और उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वंही बेटी सिलबिना सोरेन भी वज्रपात की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अन्य खेतों में काम कर रहे किसानों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को उठाने क...