चंदौली, जुलाई 24 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में धान की रोपनी करने वाले मजदूरों पर बौद्ध विहार महामाया सरोवर सेवा संस्थान की ओर बुधवार को फूलों की वर्षा की गई। इसके अलावा मजदूरों को नाश्ता कराया गया। संस्था के अध्यक्ष बलवंत सिंह मौर्य ने कहा कि पवित्र सावन महीने में जिस तरह भगवान शिव को जल चढ़ाने जाने वाले कावड़ियों के ऊपर पुष्प की वर्षा की जा रही है। उसी प्रकार इस चिलचिलाती धूप में धान की रोपाई करने वाली महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। कहा संस्था समय-समय पर ऐसे लोगों को सहयोग तथा उत्साह वर्धन करने का पहल करती रहती है। इस अवसर पर भंते बुद्ध प्रताप, लालजी, नंदलाल,वासुदेव, दशरथ, शकुंतला मौर्य आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...