सीवान, जुलाई 19 -- बड़हरिया। थाना क्षेत्र के एक गांव में धान की रोपनी करने के दौरान एक युवक को छेड़खानी का विरोध करना महंगा पड़ गया। जिसको असामाजिक तत्वों ने युवक की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका मुंह का जबड़ा भी टूट गया है। घायल युवक को स्थानीय पीएससी में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जहै कि थाना क्षेत्र के गांव के चंवर में कुछ युवतियां धान की रोपनी कर रही थी। तभी पकवालिया गांव के कई युवक उनके साथ छेड़खानी करने लगे। युवतियों के हल्ला करने के बाद कुछ लोग घटना स्थल पर पहुंचकर मनचले युवकों का विरोध करने पर उसको मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इधर, पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए घायल के दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छा...