जहानाबाद, नवम्बर 12 -- रोग इतनी तेजी से फैल रहा है कि इस पर नियंत्रण करना मुश्किल खेतों में तैयार धान की बालियों पर दवा का छिड़काव भी करना नुकसानदेह मेहंदीया, एक संवाददाता। इन दिनों धान के पौधों में झुलसा रोग का प्रभाव काफी बढ़ गया है जिससे किसान काफी परेशान हैं। गौरतलब हो कि बीते एक सप्ताह से किसानों के धान में झुलसा रोग का प्रभाव काफी बड़ा हुआ है। इस रोग के प्रभाव से धान के पौधे एकाएक सुख जा रहे हैं। कई किसानों ने बताया कि शुरुआती में हम लोगों को लगा था कि धान का कुछ भाग सूख रहे हैं जिसके बाद हम लोगों ने दावा का छिड़काव नहीं किया, लेकिन देखते ही देखे उस तरह का सुखड़ा पूरे खेत में लग गया है। प्रखण्ड के मेहंदिया, पहलेजा, सवजपुरा, उसरी, बमभाई, बख्तर, सहित दर्जनों ग्राम के धान के पौधों में यह रोग लगा हुआ है। किसानों ने बताया कि यह रोग इतनी तेजी ...