फरीदाबाद, सितम्बर 23 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। जिला फरीदाबाद में मंगलवार तक केवल 1509 किस्म की धान की फसल की खरीद शुरू हुई है, लेकिन सरकारी खरीद वाली फसल परमल का एक भी दाना मंडी तक नहीं पहुंचा है। इसी कारण सरकारी खरीद भी शुरू नही हुई है। इधर, बाजरे की खरीद भी शुरू करने की घोषणा तो हुई है, लेकिन मंड़ियों में बाजरे का भी एक भी दाना नहीं पहुंचा है। इधर, काफी किसानों का दावा है कि बारिश का पानी अभी खेतों में भरा हुआ है। इस कारण कुछ धान की फसल की कटाई नहीं हुई और काफी फसल खराब हो चुकी है। जो किसान 1509 की पैदा कर रहे हैं, उनका कहना है कि अभी उनके खेतों में पानी भी भरा हुआ है और काफी फसल पानी के चलते खराब भी हो गई है। जिला फरीदाबाद की मोहना व बल्लभगढ़ की मंडियों में 1509 किस्म की धान फसल की आवक हुई है, जबकि तिगांव मंडी अभी तक पूरी तरह सून्नी पड़ी है।...