महाराजगंज, अक्टूबर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील क्षेत्र में बरसात होने से किसानों को धान की फसल को फायदा हुआ, लेकिन वहीं परसामलिक क्षेत्र में पूर्व में उफनाए बघेला नाला के समीप किसानों की धान की खेती प्रभावित हो रही है। खेतों में घुसे पानी से धान की बालियां नहीं निकल रही हैं। किसानों का कहना है कि अगर बालियां निकल रही हैं तो उनमें दाने नहीं आ रहे हैं। बघेला नाला नेपाल से होकर भारतीय सीमा के रेहरा व परसा गांव से निकल कर महुलानी, बेलभार, मनिकौरा, विषखोप, लक्ष्मीपुर, परसा ,भरटोलिया, श्रीरामपुर, जिगिना ,गंगापुर ,गंगवलिया ,करौता, चुड़िहारी, मनिकापुर ,बेलहिया ,चकदह, शाहपुर, महुलैना होते हुए जंगल में चली गई है। कुछ दिन पूर्व ऊफनाए बघेला नाले का पानी गांव के सीवान में फैलकर किसानों के फसल को डुबो दिया था। बाढ़ का पानी तो निकल गया,...