बदायूं, सितम्बर 22 -- धान की फसल को इन दिनों गंधी कीट/आभासी कंडुआ फल्स स्मट ने जकड़ लिया है। इसकी वजह से किसान परेशान हैं। किसानों को कीट के प्रकोप की वजह से उत्पादन कम होने की चिंता सता रही है। कृषि विभाग की ओर से कीट की रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज रावत ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि इस समय फसल लगभग 70 से 75 दिन की हो गयी है। अगेती फसलों में धान की बालियां भी निकल रही है। धान की इस अवस्था में गंधी वग एवं आभासी कंडुआ प्रमुख कीट एवं रोग लगता है। गंधी वग धान में फूल एवं बाली निकलने/दुग्धावस्था में एक कीट लगता है और धान के फूल एवं दाने के दूध को चूस लेता है जिससे दाने नहीं पड़ते एवं दाने के वजन में कमी हो जाती है। इस कीट के शिशु व व्यस्क दूधियां अवस्था में दानों से रस चूसते है और एक एक दाना भूसा बन जाता...