गया, नवम्बर 23 -- प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में धान कटाई के बाद लगातार बारिश होने से किसान के धान में अंकुरण आ गया है। इससे प्रभावित किसानों को बाजार में अपने धान को औने-पौने दामों में बेचना पड़ रहा है। किसान महेंद्र सिंह ने बताया कि अंकुरित धान 8 से 10 रुपए किलो बिक रहा है, जिससे उनकी आमदनी काफी कम हो गई है। पैक्स भी अंकुरित धान खरीदने से कतरा रहे हैं। किसान सरकार और संबंधित विभाग से मांग कर रहे हैं कि अंकुरित धान के लिए अलग मूल्य तय किया जाए, ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...