आगरा, नवम्बर 13 -- डीएम के आदेश के बाद पटियाली, कासगंज व सहावर में बनाए गए धान, मक्का व बाजरा के खरीद केंद्रों पर तीनों तहसीलों के एसडीएम ने गुरुवार को निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी हैं। सरकारी क्रय केंद्रों पर लक्ष्य के अनुरूप खरीद करने के लिए विशेष प्रयास के निर्देश भी क्रय केंद्रों के प्रभारियों को दिए। गुरूवार को कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार ने मंडी समिति परिसर में स्थित धान, बाजरा व मक्का की खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर लगे कांटे, बोरियों की उपलब्धता व किसानों से तीनों फसलों की खरीद के संबंध में जानकारी ली है। उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि केंद्र पर बोरियों की उपलब्धता रखी जाए। क्रय केन्द्रों व भारतीय खाद्य निगम डिपो पर धान, बाजरा, तौल व धान बाजरा उतार के लिए मजदूर व ठेकेदार या किसी कर्मचारी के...