लातेहार, मई 7 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला लैम्पस में धान बेचने वाले किसानों को दूसरे किस्त की राशि का भुगतान अबतक नहीं हुआ है। इससे किसान काफी चिंतित-परेशान हैं। इसबारे में क्षेत्र के किसान श्रीकांत प्रसाद, सखीचंद प्रसाद,तबारक हुसैन,लाडली बीबी,दुलारी देबी, रेखा कुमारी आदि ने बताया कि लैम्पस में धान बेचे करीब तीन माह से अधिक दिन बीत गए।पर अबतक विभाग द्वारा दूसरी किस्त की राशि का भुगतान नहीं किया गया है।जबकि रुपयों को उन्हें सख्त जरूरत है।जब जरूरी पर रुपए मिले ही नहीं तो लैम्पस में धान बेचने से क्या फायदा? वहीं लैम्पस अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि दूसरे किस्त के भुगतान के लिए लातेहार डीएसओ को कहा गया है। किसानों को बकाए दूसरे किस्त की राशि का भुगतान बहुत जल्द कर दिए जाने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...