गोरखपुर, नवम्बर 26 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। धान बेचने के लिए तैयार किसानों के सामने सत्यपान का संकट खड़ा हो गया है। चकबंदी वाले गांवों के किसानों का विभाग सत्यापन नहीं कर रहा है, जिससे धान बेचने में समस्या खड़ी हो रही है। मजबूरी में किसान सीओ चकबंदी के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। सहजनवा तहसील में धान खरीद के लिए 24 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं। तहसील से अन्य गांवों का सत्यापन हो जा रहा है मगर चकबंदी वाले गांवों में रहने वाले किसानों को खूब परेशानी झेलनी पड़ रही है। सहजनवा तहसील के भीमापार, सीहापार, बहादुरपुर, तिवरान, माधोपुर समेत 28 गांवों में चकबंदी चल रही है। चकबंदी वाले गांवों के किसानों का सत्यापन चकबंदी लेखपाल के तरफ से किया जा रहा है और इसके बाद सीओ चकबंदी के सत्यापन के बाद एसडीएम की आइडी पर शो कर रहा है। किसान चकबंदी लेखपालो...