बेगुसराय, नवम्बर 13 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। धान की खरीद प्रखंड में 15 नवंबर से शुरू हो जाएगी जो 28 फरवरी 2026 तक चलेगी। इस अवधि में किसान अपने क्षेत्र के निर्धारित केन्द्रों पर धान की बिक्री कर सकेंगे। इस बार भी पैक्स और व्यापार मंडल के जरिए धान की खरीद की जाएगी। धान अधिप्राप्ति की राशि सीधे किसानों के खाते में जाएगी। किसान सहकारिता पोर्टल पर स्थित लिंक के माध्यम से धान खरीद के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है। अब सबसे अधिक दुनही पंचायत के 47 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इसमें 30 रैयत और 17 गैर रैयत किसान शामिल हैं। उसके बाद सबसे अधिक कोरियामा पंचायत में 30 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। वहीं, कुम्हारसो में 06, रजौड़ में 01, सोनमा के 03 किसान धान बिक्री के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। गढ़पुरा, कोरैय और मालीपुर के एक भी किसानों ने अभी त...