जौनपुर, नवम्बर 23 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मापुर ब्लाक के साधन सहकारी समिति गौराबादशाहपुर को पीसीयू का क्रय केंद्र बनाया गया है। इस क्रय केंद्र पर अभी तक धान खरीद की बोहनी तक नहीं हो पाई है। इलाके के किसान अपना धान बेचने के लिए रोज धान क्रय केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उनका धान खरीदा नहीं जा रहा है। इलाके के किसान लल्लन सिंह, अजय, आफताब आलम, श्यामबिहारी यादव, राममिलन सिंह, राजेश मौर्य, चंद्रिका यादव ने जिला प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए धान खरीद शुरू कराने की मांग की है। इस संबंध में धान क्रय केंद्र के प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि केंद्र पर अभी तक बोरा उपलब्ध नहीं हो पाया है। जिससे खरीद शुरू नहीं हो पा रही है। जल्द ही बोरा उपलब्ध होते ही धान खरीद शुरू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...