लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता धान बेचने के लिए अब तक 55711 कृषकों ने अपना पंजीकरण कराया है जबकि मोटे अनाजों का विक्रय करने के लिए भी 7545 कृषकों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। पश्चिमी यूपी में धान खरीद शुरू हो चुकी है और अब तक 150 किसानों से कुल 773 मीट्रिक टन धान की खरीदा जा चुका है। शुक्रवार को खाद्य तथा रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा द्वारा धान एवं मोटे अनाजों की खरीद प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान इस सीजन में अब तक हुई सरकारी खरीद के आंकड़े प्रस्तुत किए गए। समीक्षा बैठक में बताया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान कॉमन का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति कुन्तल एवं धान ग्रेड ए का 2389 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित है। इस बार भी धान एवं मोटा अनाज क्रय करने वाली संस्थाओं को क्रय केन्द्र खोलने के लक्ष्य ...