भागलपुर, जून 13 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत औरे पंचायत के डकरा गांव स्थित नटराज राइस मिल प्रबंधन द्वारा व्यापारी से धान की खरिदगी कर व्यापारियों को पेमेंट का भुगतान नहीं किया गया। उक्त मिल पर एक व्यापारी का करीब 31 लाख 50 हजार 635 रूपये बकाया है। व्यापारी डकरा गांव निवासी भोली साव के पुत्र छोटू साहब कहना है कि बरसों बीत जाने पर पेमेंट का भुगतान नहीं करने पर मिल प्रबंधक विवेक बंका के खिलाफ रामगढ़ चौक थाने में आवेदन देकर गुरुवार को नटराज राइस मिल के गेट पर आमरण अनशन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि डकरा गांव स्थित नटराज राइस मिल में पिछले साल 1,8,2023 से 5,1,2024 तक किसानों से धान की खरीदगी कर राइस मिल में दिया था। काफी समय बीत जाने के बाद भी मिल प्रबंधन द्वारा धान की पेमेंट का भुगतान नहीं किया ग...