कुशीनगर, अगस्त 26 -- कुशीनगर। तमकुही ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरवां राजापाकड़ निवासी किसान कमलेश्वर प्रसाद ने जनसुनवाई पोर्टल व ग्राम पंचायत पगरा पड़री के पांडेय बसंतपुर निवासी किसान पारसनाथ पांडेय ने कृषि विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए धुरिया हाता स्थित कृषि विभाग के बीज गोदाम इंचार्ज पर धान का बीज में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये मुआवजा की मांग की है। किसानों ने शिकायती पत्र में लिखा है कि एक एकड़ खेत के लिए 15 किलोग्राम डीपीटी-5204 धान का बीज 675 रुपये में खरीदा। भुगतान फोन पे के माध्यम से गोदाम इंचार्ज के निर्देश पर किया गया। किसानों का कहना है कि बीज भिगोने पर जमाव बेहद कम रहा और रोपाई के बाद अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही आधी फसल में समय पूर्व बालियां आ गई हैं। आरोप है कि लेट वेरायटी की मांग करने के बावजूद इंचार्ज ने संभवतः बीज बदल ...