गुमला, जून 26 -- गुमला, प्रतिनिधि। धान के बीज की अनुपलब्धता और विभागीय उदासीनता से नाराज़ किसानों का सब्र आखिरकार बुधवार को टूट गया। गुमला प्रखंड सहित आस पास के गांवों से आए सैकड़ों किसान सब्सिडी में मिलने वाले धान बीज की मांग को लेकर पटेल चौक पर सड़क पर बैठ गए और धरना देने लगे। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और डेढ घंटे से अधिक समय तक शहर में अफरा-तफरी व जाम की स्थिति बनी रही।कड़ी धूप और उमस में आम यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। बसों में बैठे यात्री और छोटे वाहन चालक घंटों फंसे रहे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। मौके पर पहुंचे जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर और सीओ हरीश कुमार ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित किसानों ने उन्हें जमकर खरी...