बोकारो, जुलाई 16 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। वर्तमान समय में धान की नर्सरी की देखभाल अत्यंत आवश्यक है ताकि खेतों में रोपाई हेतु स्वस्थ व रोगमुक्त पौधा तैयार हो सके। उक्त बातें जिला कृषि पदाधिकारी मो. शाहिद ने हिन्दुस्तान के साथ बात करते हुए पेटरवार में कही। उन्होंने इसके लिए कई टिप्स किसानों को बताया। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए किसानों को विशेष रूप से जल प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए। नर्सरी में जलभराव नहीं होने दें तथा भारी वर्षा की स्थिति में जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। मो. शाहिद ने किसानों को नर्सरी की नियमित निगरानी करते रहने की सलाह दी है ताकि गंधी कीट, तना छेदक, पत्ती लपेटक आदि कीटों का समय रहते नियंत्रण किया जा सके। यदि कीटों का प्रकोप दिखाई दे तो जैविक या स्वीकृत रासायनिक उपाय...