सासाराम, नवम्बर 19 -- दिनारा, एक संवाददाता। प्रखंड में सरकारी स्तर पर धान बिक्री के लिए अब तक 2076 किसानों ने निबंधन कराया है। प्रखंड के वरीय सहकारिता पदाधिकारी मधुरेन्द्र कुमार ने बताया कि अब तक 2076 किसानों ने ही निबंधन कराया है, जिसमें 1387 रैयत व 689 गैर रैयत किसान शामिल हैं। बताया कि पैक्स के माध्यम से 1975 किसानों ने धान बिक्री के लिए आवेदन किया है। वहीं 101 किसानों ने आवेदन व्यापार मंडल में दिया है। बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में अब तक अकोढ़ा पैक्स में किसान सुशील कुमार से 10 क्विंटल व करंज पैक्स में दशरथ सिंह से पांच क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...