शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- निगोही। निगोही की साधन सहकारी समिति विछौली के आरएफसी क्रय केंद्र पर गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब धान न तौले जाने से नाराज़ एक किसान ने जहर खाने का ड्रामा कर दिया। किसान और केंद्र के ठेकेदार के बीच पहले धान की तुलाई को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी। विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद किसानों ने दोनों को अलग किया। इसके कुछ देर बाद किसान के अचानक जमीन पर गिरते ही अफरा-तफरी मच गई।जानकारी के अनुसार ढकिया तिवारी निवासी 25 वर्षीय प्रवेश सिंह ट्रैक्टर-ट्रॉली से धान लेकर विछौली क्रय केंद्र पहुंचे थे। आरोप है कि तुलाई को लेकर ठेकेदार उनसे बहस करने लगा। मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया। किसानों ने समझाकर दोनों को शांत कराया, लेकिन धान तौले बिना प्रवेश को लौटना पड़ा। इससे क्षुब्ध होकर प्रवेश ने कथित रूप से एक पुड़िया निगल ली और वह...