गंगापार, नवम्बर 25 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरांव बड़का पूरा बचपन पब्लिक स्कूल के पास मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब धान की थ्रेशरिंग करते समय निकली चिनगारी से आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता किसान का काफी नुकसान हो चुका था। तरांव गांव का रहने वाला किसान विजय बहादुर सिंह अपने धान के फसल की थ्रेशरिंग करा रहा था। उसी वक्त थ्रेशर से निकली आग की चिंगारी बगल में रखे पुआल पर जा गिरी। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। परेशान अन्नदाता ने तत्काल सूचना 102 नंबर पुलिस तथा फायर बिग्रेड पर दी। फायर बिग्रेड कर्मियों के पहुंचने के पहले ही पीड़ित किसान के पुआल और धान की फसल आग की भेंट चढ़ गई। जिससे उसका लगभग 10 कुंतल धान पुआल के साथ जलकर खाक हो गया। हालांकि सूचना पाकर मौके पर आनन फानन में पहुंचे फायरकर्मियों न...