महाराजगंज, नवम्बर 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी क्षेत्र के किसानों की वर्षों पुरानी मांग को लेकर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त व ठूठीबारी साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष जयशंकर सिंह उर्फ इंटू सिंह ने एआर सहकारिता सुनील कुमार गुप्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ठूठीबारी साधन सहकारी समिति पर तत्काल धान तौल और क्रय की व्यवस्था शुरू कराने की मांग की गई। बताया कि दो वर्षों से समिति पर धान की खरीद न होने से क्षेत्र के किसान भारी संकट में हैं। किसानों को अपनी उपज औने-पौने दाम पर बिचौलियों को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस कारण न केवल आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है बल्कि सरकारी खरीद व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न लग रहा है। ठूठीबारी समिति पर आसपास के रामनगर, किशुनपुर, राजाबारी, भरवलिया, नौनिया, चटिया, लोहरौल...