शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- जलालाबाद ,सवांददाता फोटो :63एसडीएम प्रभात राय को ज्ञापन सौंपते किसान नेता जलालाबाद कृषि उत्पादन मंडी में धान क्रय केंद्र संचालक द्वारा किसानों के धान की उपज को सरकारी क्रय केंद्रों पर तौलने को लेकर हो रही हीलाहवाली के विरोध में गुरुवार को किसान नेताओं ने उप जिलाधिकारी प्रभात राय को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को तहसील जलालाबाद एकत्र हुए भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष उदय वीर सिंह यादव के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी प्रभात राय को ज्ञापन सौंपकर कहा कि किसानों के पंजीकरण और टोकन मिलने के बावजूद धान केंद्र द्वारा धान की तौल नहीं कराई जा रही है जिससे किसान काफी परेशान है केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा तरह-तरह के बहाने बनाए जा रहे हैं जबकि क्रय केंद्रों पर रात दिन बिचौलियों के धान खरीदे जा रहे हैं ,पीड़ित किसान कप्ता...